समृद्धि महामार्ग पर ड्राइवर को दिन में आई नीद, बड़ा हादसा टला, 5 की जान बची, गाड़ी के उड़े परखच्चे
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे या जिसे हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे या महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम से जाना जाता है। महामार्ग पर घटना उस समय हुई जब एक कार तेज रफ्तार से महामार्ग पर नागपुर से मुंबई की तरफ जा रही थी। अचानक से कार ड्राइवर ड्राइवर प्रशांत चांगले (39) को नीद का झोका आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। कार में सवार हेमंत मलानी (65) अपने परिवार ज्योति मलानी (60), अनिल चंचानी (42) पारिवारिक सदस्य के निधन के कारण नागपुर से नासिक जा रहे थे ।
नागपुर/नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर 24 दिसंबर को शाम करीब 6 : 30 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वर्धा के नजदीक महामार्ग पर अचानक से कार ड्राइवर को नीद का झोका आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। कार में सवार 5 लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बच गए।
नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे या जिसे हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे या महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम से जाना जाता है। महामार्ग पर घटना उस समय हुई जब एक कार तेज रफ्तार से महामार्ग पर नागपुर से मुंबई की तरफ जा रही थी। अचानक से कार ड्राइवर ड्राइवर प्रशांत चांगले (39) को नीद का झोका आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई। कार में सवार हेमंत मलानी (65) अपने परिवार ज्योति मलानी (60), अनिल चंचानी (42) पारिवारिक सदस्य के निधन के कारण नागपुर से नासिक जा रहे थे ।
घटना वर्धा निकास से लगभग 3 किलोमीटर पहले हुई । कार के तेज रफ्तार से डिबाइडर से टकराने से कार के बलून खुल गए। इस कारण कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच सके। गौरतलब है कि समृद्धि महामार्ग पर आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। जरूरी है कि नियंत्रित गति और सावधानी से अगर वाहन चलाया जाए तो काफी हद तक इस प्रकार की घटनाएं रुक सकती है।